राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 नवंबर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मान दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह शामिल हुए। इस अवसर पर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं समय-समय पर सौंपे गए दायित्वों में उत्कृष्ट कार्य करने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में तैयार की गई अनौपचारिक शिक्षण सामग्री का भी प्रदर्शन किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मान के पात्र हैं, क्योंकि वे हम सभी के लिए यह गौरव की बात है कि हम अपने क्षेत्र का, अपने गांव का दायित्व निभा रहे हैं। गांव के इतने सारे छोटे बच्चों को संभालना कोई छोटा-मोटा दायित्व नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहुत बड़ी जिम्मेदारी का कार्य करती है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र में आने के लिए बच्चों में सुबह का इंतजार और ललक दिखना चाहिए, ये कार्य सिर्फ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका ही कर सकती हैं। बच्चे के चेहरे में मुस्कान होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी में महिलाएं इसलिए होती है कि उनमें ममत्व का भाव होता है, वे बच्चों को अच्छे से रख सकती हैं। उन्होंने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुन्दर और उत्कृष्ट बनाने कहा। आंगनबाड़ी केन्द्रों में अच्छी-अच्छी गतिविधियां संचालित करने कहा। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग ऐसा विभाग है जो हर परिस्थितियों में कार्य करता है। शासन के निर्देशों का बहुत ही अच्छा क्रियान्वयन विभाग के अमले द्वारा किया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका प्रशासन और शिक्षा की रीढ़ की हड्डी है।
सबसे विश्वसनीय होने के कारण निर्वाचन बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को दिया जाता है। इस अवसर पर सभापति जिला पंचायत अशोक देवांगन, सीडीपीओ, परियोजना पर्यवेक्षक और बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित थी।