राजनांदगांव

सार्वजनिक स्थान पर चाकू लेकर डराने-धमकाने वाले 2 आरोपी पकड़ाए
06-Nov-2024 1:53 PM
सार्वजनिक स्थान पर चाकू लेकर डराने-धमकाने  वाले 2 आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 नवंबर।
सार्वजनिक स्थानों पर चाकू लेकर लोगों को डराने-धमकाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने दो युवकों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपियों के पास से धारदार चाकू को भी जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने टीम गठित कर लगातार थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुखबीर की सूचना पर ब्राम्हणपारा लकड़ी टाल के पास निवासी आरोपी रत्नेश सिंह ठाकुर 22 वर्ष 5 नवंबर को रानीसागर गौरव पथ के पास सार्वजनिक जगह पर एक लोहे का धारदार चाकू दिखाकर आने-जाने वाले लोगों को डराने-धमकाने पर उनके विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इसी तरह 5 नवंबर को ही प्रभातनगर लालबाग निवासी आरोपी राहुल सोनवानी पुष्प वाटिका के सामने सार्वजनिक जगह पर एक लोहे का धारदार चाकू दिखाकर आने-जाने वाले लोगों को डराने-धमकाने पर उनके विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट