राजनांदगांव

4 मुद्दों पर ध्यानाकर्षण रैली के लिए जुटे किसान
06-Nov-2024 12:59 PM
4 मुद्दों पर ध्यानाकर्षण रैली के लिए जुटे किसान

बसंतपुर कृषि उपज मंडी में आला अफसर रहे तैनात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 नवंबर।
अविभाजित राजनांदगांव समेत मोहला-मानपुर जिले के सैकड़ों किसान बुधवार को मुख्यमंत्री ध्यानाकर्षण यात्रा में शामिल होने स्थानीय कृषि उपज मंडी में जुटे। किसानों के यात्रा के चलते  पुलिस विभाग के आला अफसर भी मंडी में तैनात रहे। वहीं अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया। 

प्रदेश किसान संघ के बैनर तले 5 नवंबर को मानपुर से राजनांदगांव मुख्यमंत्री ध्यानाकर्षण यात्रा प्रारंभ किया गया। 6 नवंबर यानी आज राजनांदगांव से  मुख्यमंत्री निवास कूच करने की तैयारी दोपहर तक जारी रही। दोपहर बाद किसान रायपुर के लिए रवाना होंगे। किसान संघ ने प्रमुख रूप से किसान न्याय योजना की बकाया किस्त भुगतान, प्रति क्विंटल 3217 रुपए में धान खरीदी व 13 फरवरी तक धान खरीदी तथा रबी फसल को हतोत्साहित नहीं करने की मांग की है। इस संबंध में किसान संघ के सुदेश टीकम ने कहा कि  चार मुद्दे को लेकर को किसान आज मुख्यमंत्री कार्यालय रायपुर तक ध्यानाकर्षण यात्रा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह ध्यानाकर्षण यात्रा मुख्यमंत्री को किसानों की मांगों को लेकर निकाला जा रहा है। जिसमें किसान न्याय योजना की बकाया किस्त भुगतान, 3217 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 13 फरवरी तक धान खरीदी एवं रबी धान को हतोत्साहित नहीं करने को लेकर शामिल है। इस यात्रा में जिलेभर के किसान शामिल होंगे। 
 


अन्य पोस्ट