राजनांदगांव

गांव में निवास करती है देश व समाज की आत्मा - ठाकुर
05-Nov-2024 3:36 PM
गांव में निवास करती है देश व समाज की आत्मा - ठाकुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 नवंबर।
बालोद जिले के जनसंपर्क अधिकारी चन्द्रेश ठाकुर ने कहा कि देश एवं समाज की आत्मा गांव में निवास करती है। उन्होंने गांव एवं ग्रामीण संस्कृति को प्रेम, भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द्र की जन्मस्थली बताते ग्रामीणों से आपसी भाईचारा, प्रेम, सद्भावना एवं परस्पर सहयोग की महान परंपरा को अक्ष्क्षुण बनाए रखने की अपील की। श्री ठाकुर 2 नवंबर को मोहला के ग्राम मुरेर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। ग्राम की अध्यक्षता मार्री सरपंच गैंदकुंवर ठाकुर ने की। 

विशेष अतिथि मार्री उपसरपंच जगन्नाथ चुरेन्द्र, ग्राम पटेल थानुराम नुरूटी, लतखोर नुरूटी, मोहन चुरेन्द्र, किशन परतेती, नवलदास साहू, रेशम नुरेशिया, बंशीलाल ठाकुर, गिरधारी पाटिल, गुलाब गावरे, हेमलाल नेताम, राजू गोटा, गौतर कामरो सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी ग्राम सुवरबोड़ जिला बालोद के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। 
 


अन्य पोस्ट