राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर। खैरागढ़ नगर में गणेश विसर्जन झांकी और ईद मिलान उन्नबी आयोजन में शांति व्यवस्था के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने गणेश उत्सव समितियों और मुस्लिम समुदाय प्रमुखों की बैठक आयोजित की। बैठक में एसडीएम एवं एसडीओपी खैरागढ़ द्वारा समिति के सदस्यों एवं डीजे साउंड संचालकों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में ध्वनि प्रदूषण संबंधित शासन के आदेश को बताकर कड़ाई से पालन करने समझाईश दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को खैरागढ़ थाना में खैरागढ़ एसडीएम टंकेश्वर साहू एवं एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले की उपस्थिति में खैरागढ़ शहर के सभी गणेश उत्सव समिति के सदस्यों एवं मुस्लिम समुदाय के समाज प्रमुखों की शांति समिति की बैठक ली गई। साथ ही डीजे संचालकों का भी संयुक्त रूप से बैठक लिया गया।
बैठक में गणेश विसर्जन झांकी एवं ईद जुलूस का आयोजन शांतिपूर्ण करने कार्यक्रम के दौरान गाडिय़ों में डीजे साउंड बाक्स रखकर नहीं बजाने, कार्यक्रम में साउंड सिस्टम बजाने हेतु सक्षम अधिकारी से विधिवत अनुमति लेकर उपयोग करने कहा गया। वाहनों में प्रेशर हार्न एवं मल्टीटोन हार्न का उपयोग नहीं करने के साथ ही 11 सितंबर को छत्तीसगढ़ शासन से ध्वनि प्रदूषण से संबंधित माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के आदेश संबंधित जारी आदेश को मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों को बताकर नियमों का कड़ाई से पालन करने समझाइश दिया गया।
आदेश का अवमानना करने पर नियमानुसार डीजे एवं वाहन को जब्त कर कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिया गया। बैठक में सभी गणेश समिति के सदस्यगण, डीजे संचालक, मुस्लिम समुदाय के प्रमुख व्यक्ति समेत अनय लोग शामिल थे।