राजनांदगांव
.jpg)
एक हिरासत में, दो फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर। जिले के छुरिया इलाके के दीवानटोला में बीती रात को साउंड सिस्टम के विवाद में दो पक्षों की लड़ाई में चाकूबाजी में 3 लोग जख्मी हो गए। आरोपियों में एक युवक पुलिस हिरासत में है। दो आरोपी फरार हो गए हैं।
गांव में गणेश पंडाल में म्यूजिक चल रहा था, जिसे लेकर सिस्टम को बंद करने को लेकर एक गुट के साथ कहा-सुनी हुई। थोड़ी देर में यह मामला चाकूबाजी की घटना में बदल गया। हालांकि छुरिया पुलिस तक घायलों के परिजनों द्वारा घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक दीवानटोला गांव में कल रात को एक पंडाल में म्यूजिक सिस्टम में बच्चे नाच-गा रहे थे। इस बीच एक गुट ने गाना बजाने से हो रहे शोर को बंद करने की मांग की। दूसरे गुट ने म्यूजिक सिस्टम को बंद करने से इंकार कर दिया।
थोड़ी देर में एक पक्ष ने म्यूजिक सिस्टम बंद नहीं करने पर अड़े गुट पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी की घटना में 48 साल के जितेन्द्र नेताम समेत तीन लोगों को गंभीर चोंट पहुंची है। जिसमें जितेन्द्र नेताम की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया में घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लाया। गंभीर स्थिति होने के कारण घायलों को मेडिकल कॉलेज राजनंादगांव रिफर किया गया है।
आरोपियों में एक युवक पुलिस हिरासत में है। दो आरोपी फरार हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि आरोपियों का मोबाइल ट्रेस किया जा रहा है। आरोपियों का दुर्ग-भिलाई में लोकेशन मिला है।
इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि वारदात की जांच की जा रही है। घटना को लेकर पीडि़त पक्ष से कोई सामने नहीं आया है। दीवानटोला गांव में हर साल त्यौहारी सीजन में ग्रामीणों में अनबन और विवाद की स्थिति रहती है। पुलिस घटना को लेकर एहतियात बरत रही है। फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।