राजनांदगांव

बाल रत्न मंच गणेश उत्सव में 15 को अन्नकूट भंडारा का आयोजन
14-Sep-2024 3:53 PM
बाल रत्न मंच गणेश उत्सव में 15 को अन्नकूट भंडारा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर।
बाल रत्न मंच गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल व उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि भंडारा महाप्रसादी के प्रमुख सेवादार पीयूष शर्मा, शैलेश शर्मा, अरविंद गुप्ता के मार्गदर्शन में बाल रत्न मंच सेवा समिति अपने 31वें गणपति महोत्सव में इस वर्ष भी 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे से अग्रसेन भवन भरकापारा में अन्नकूट भंडारा महाप्रसाद का आयोजन कर रही है।

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, विशिष्ट अतिथि जितेंद्र मुदलियार, शरद अग्रवाल, अर्पण खंडेलवाल शामिल होंगे। आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य राहुल अग्रवाल, मयंक शर्मा, सौरभ खंडेलवाल व रितेश यादव ने धर्मप्रेमी बंधुओ को भंडारा महाप्रसाद के लिए आमंत्रित किया है।
 


अन्य पोस्ट