राजनांदगांव

ईई पीडब्लूडी पर कार्रवाई न होना अंधेरगर्दी का प्रमाण - रूपेश
13-Sep-2024 3:27 PM
ईई पीडब्लूडी पर कार्रवाई न होना अंधेरगर्दी का प्रमाण - रूपेश

राजनांदगांव, 13 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने कहा कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा ली गई समीक्षा बैठक 2 सितंबर में ईई पीडब्लूडी विभाग के कार्य संतोषजनक नहीं, जिले की सडक़ निर्माण में गंभीर शिकायतें उजागर हुई, जिस पर उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ने ईई को निलंबित करने की बात जिले के अधिकारियों के बीच निर्देशित प्रस्ताव को सरकार ने 10 दिनों बाद भी कार्रवाई नहीं कर सरकार में अंधेरगर्दी को प्रमाणित कर दिया है ।

कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने समीक्षा बैठक की जानकारी के बाद भी अनुपस्थित ईई के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी के कार्यों से जिले की जनता में भारी असंतोष है। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण सुरगी सडक़ है। जिसमें पीडब्ल्यूडी द्वारा पहले तो 16 करोड़ भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद मरम्मत के नाम पर 79 लाख रुपए का हेराफेरी कर शासन को चूना लगाने का काम किया गया और पहले काम प्रारंभ में कोई रूचि नहीं ली गई और कार्य के चलते कोई गुणवत्ता का ध्यान न रखते क्षेत्र की जनता की जान जोखिम डालने में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जिससे उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों के सामने बैठक में ही निलंबन करने का निर्देश दिया, लेकिन भ्रष्ट लचर सरकार के चलते अब तक कार्रवाई ना कर जनहित और उप मुख्यमंत्री के निर्देश को रद्दी की टोकरी में डाल दिया है। जिससे जिले के अधिकारीयों के बीच सरकार की छवि भी धूमिल हुई है, क्योंकि ईई को बचाने उसे अवकाश पर होने की बात की जा रही है तो अवकाश की जानकारी एवं अवकाश अवधि में उन्हें मुख्यालय छोडऩे की विभागीय अनुमति को सार्वजनिक करें अन्यथा निलंबन की कार्रवाई करें।


अन्य पोस्ट