राजनांदगांव

राजनांदगांव, 13 सितंबर। आकांक्षी विकासखंड अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहरीकला के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह के मौके पर जिला प्रशासन, यूनिसेफ एवं स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर न्यूट्रिशन के साझा प्रयास से आंगनबाड़ी में उपस्थित 15 बच्चों को सरपंच हेम कुमार मंडावी, सेक्टर सुपरवाइजर भारती कश्यप एवं ग्राम पंचायत के स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष की उपस्थिति में बच्चों को पोषण आहार वितरण किया गया। साथ ही स्व सहायता समूह के अध्यक्षों द्वारा जिले में चल रहे पोटठ् लइका पहल कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों को आगामी समय में कुपोषण को समाप्त करने हेतु पौष्टिक आहार वितरण करने पर सहमति जताई गई।
ग्राम की वार्ड पंच, सरपंच, स्व.सहायता समूह के सदस्यों की उपस्थिति में सामाजिक मानचित्रण भी तैयार कराया गया। जिससे गांव में कुपोषण रोकथाम हेतु बुनियादी सर्वेक्षण शुरू किया जा सके।