राजनांदगांव

नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार
12-Sep-2024 3:21 PM
नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 सितंबर।
नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत साल्हेवारा पुलिस को नाबालिग बालिका को बरामद करने में सफलता मिली। 

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने 9 अगस्त 23 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लडक़ी 6 अगस्त 2023 की रात्रि 2 बजे प्रार्थी के घर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना साल्हेवारा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल एवं एएसपी नेहा पाण्डे के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना साल्हेवारा पुलिस द्वारा अपहृत बालिका का लगातार पतासाजी किया जा रहा था। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गुम बालिका एवं आरोपी संतलाल मेरावी निवासी गोलरडीह थाना साल्हेवारा के साथ में होने की पूर्ण संभवना है। सूचना पर अपहृता एवं आरोपी की पतासाजी हेतु तत्काल विशेष टीम गठित कर गोलरडीह रवाना किया गया, जो घर में ही मौजूद मिलें। बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर दोनों को साथ लेकर 9 सितंबर 2024 को टीम वापस आई। अपहृत बालिका का पूछताछ कर कथन लिया गया, जो बताई कि आरोपी संतलाल मेरावी उसे बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था और उसके साथ लगातार रेप करता था। बताने पर मामले में धारा 366 (क), 376(2)(ढ) भादवि, 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोडक़र आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां न्यायालय द्वारा आरोपी संतलाल मेरावी को जेल भेज दिया गया। 


अन्य पोस्ट