राजनांदगांव

शराब के साथ आरोपी पकड़ाया
11-Sep-2024 3:19 PM
शराब के साथ आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 सितंबर।
अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 8 बोतल शराब बरामद कर कार्रवाई की। 
मिली जानकारी के अनुसार 9 सितंबर को खैरागढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुकुरमुड़ा पुलिया के पास नरेश साहू नामक व्यक्ति बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर कुकुरमुड़ा पुलिया के पास शराब रेड कार्रवाई कर मौके पर आरोपी नरेश साहू को देशी प्लेन शराब बिक्री करते पकड़ा गया।  आरोपी नरेश साहू के कब्जे से 8 बॉटल अवैध देशी प्लेन शराब  कीमती 2880 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध खैरागढ़ थाना में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नरेश साहू को गिरफ्तार किया गया है। 
 

 


अन्य पोस्ट