राजनांदगांव

बाइक चोरी का आरोपी पकड़ाया
11-Sep-2024 2:08 PM
बाइक चोरी का आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 सितंबर।
शहर के दीवानपारा से डेढ़ साल पहले मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि उक्त बाइक चोर शहर के गंज चौक में चोरी की मोटर साइकिल को बिक्री करने के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दिवानपारा निवासी अंकुश देवांगन ने 24 फरवरी 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 22 से 23 फरवरी की दरम्यानी रात्रि में इसके घर के सामने रखी मोटर साइकिल कीमती 80 हजार रुपए को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था।  मुखबिर से 9 सितंबर को सूचना मिली कि गंज चौक के पास एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर मौके पर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को मोटर साइकिल सहित रंगे हाथ पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम दानिश अली 26 साल निवासी शिक्षक नगर दुर्ग बताया तथा वर्ष 2023 में उक्त मोटर साइकिल को दीवानपारा राजनांदगांव से चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल को जब्त किया गया। 
 


अन्य पोस्ट