राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 सितंबर। दहेज के नाम पर प्रताडि़त करने से एक नवविवाहित ने आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने दहेज मृत्यु के आरोप में पति व ससुर को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही दो वर्षों तक नवविवाहिता को दहेज के नाम पर प्रताडि़त किया जाता रहा।
मिली जानकारी के अनुसार 9 सितंबर को एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं एएसपी राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधि. डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव में दर्ज मर्ग की जांच किया। मर्ग जांच में अपराध धारा 304-बी भादवि का अपराध पाए जाने से अप. कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते प्रकरण की अग्रिम जांच पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव द्वारा विवेचना किया। जिसमें पाया गया कि मृतिका नवविवाहिता को 30 जुलाई 23 के 17.05 बजे बेहोशी की हालात में सीएचसी डोंगरगांव में परिजनों द्वारा ईलाज हेतु लेकर आए, जिसे चिकित्सक द्वारा चेक करने पर मृत घेाषित कर दिया।
मृतिका के परिजनों बताया कि मृतिका सामाजिक रीति-रिवाज के साथ शादी के बाद से ही लगभग 02 वर्षों से उनके ससुराल पक्ष में पति, सास व ससुर द्वारा दहेज के नाम पर प्रताडि़त करते रहे। इसी दौरान 30 जुलाई 23 को मृतिका आत्महत्या कर लिया। आरोपी पति द्वारा लगाए गए फांसी के फंदे को अपने बाड़ी में आग से जलाना बताया। आरोपी तामेश्वर सेन, ढालसिंग सेन निवासी ग्राम कोहका डोंगरगांव के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से 9 सितंबर को आरोपियों की न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है। पता तलाश कर गिरफ्तार की जाएगी।