राजनांदगांव

राजनांदगांव, 11 सितंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन में कार्यरत सपोर्ट एजेंसियों के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने आईएसए के कार्यों को पूरा नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने वीडब्ल्यूएससी गठन, ग्राम सभा का आयोजन, जल जीवन मिशन के प्रति लोगों को जागरूक करना, दीवार लेखन के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार, संचालन एवं रखरखाव हेतु लोगों का चुनाव, हर ग्राम में एफटीके किट के माध्यम से पानी की जांच करवाना, सीएपीईएक्स एण्ड ओपीईएक्स तथा जल कर के लिए लोगों को जागरूक करने के संबंध में चर्चा की। समीक्षा के दौरान सपोर्ट एजेंसियों का कार्य असंतोषजनक पाया गया। लगभग सभी एजेंसियों द्वारा कार्य अपूर्ण पाया गया, जिस पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नारागजी व्यक्त करने विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में कुछ एजेंसियों की अनुपस्थिति रही, जो विगत पूर्व के भी बैठकों में अनुपस्थित रहे हैं, जिसे देखते संबंधित अनुबंधानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।