राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 सितंबर। डोंगरगढ़ क्षेत्र के मुरमुंदा में दही हांडी लूट कार्यक्रम के दौरान हुए चाकूबाजी की घटना के आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को पकड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार 8 सितंबर को ग्राम मुरमुंदा में दही हांडी लूट कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसे देखने प्रार्थी विष्णु सांकरे ग्राम पटपर निवासी अपने गांव के दोस्त सेवक साहू, पुरूषोत्तम नेताम, हिमेश वर्मा, डिकेश ठाकुर एवं अन्य के साथ ग्राम मुरमुंदा पहुंचे थे। ग्राम मुरमुंदा बाजार चौक में दही हांडी लूट का कार्यक्रम चल रहा था। गाना बज रहा था। जिसमें इन सभी लोग डांस कर रहे थे, तभी भीड़ में धक्का-मुक्की हुआ। जिसमें ग्राम मुरमुंदा का लडक़ा एवं अन्य लडक़ा द्वारा गाली-गलौज कर हाथ-मुक्का एवं धारदार हथियार से मारपीट किए। जिससे सेवक साहू, पुरूषोत्तम नेताम, हिमेश वर्मा, डिकेश ठाकुर को चोंट आया।
रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में धारा. 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएसए 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा अरोपियों के पता तलाश में जुट गया। जिसके परिणाम स्वरूप विधि से संघर्षरत बालक को संरक्षण में लेकर पूछताछ करने पर अपने दोस्त आरोपी रोशन कुमार एवं रामजी साहू के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त 1 धारदार चाकू को पेश किए, जिसे जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। दोनों आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है एवं विधि से संघर्षरत बालक को संरक्षणात्मक अभिरक्षा में भेजा गया है।