राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 सितंबर। यातायात पुलिस द्वारा नो पार्किंग, बिना नंबर एवं दुपहिया में तीन सवारी के 117 वाहनों पर कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार 9 सितंबर को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी नक्सल आपरेशन मुकेश ठाकुर, एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में गणेशोत्सव एवं आगामी त्यौहार के मद्देनजर शहर के भीतर यातायात का दबाव एवं अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुधार हेतु यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस, सउनि येनलाल चन्द्राकर, कुंजलाल साहू, कमल किशोर श्रीवास्तव, थानेश्वर प्रसाद बांधव, शरद मसीह एवं यातायात टीम द्वारा शहर के जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, जनूहटरी, गुड़ाखू लाईन, आजाद चौक, भगत सिंह चौक में बेतरतीब तरीके से नो-पार्किंग में खड़ी वाहन, तीन सवारी एवं बिना नंबर वाहनों में कुल 117 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर 35100 रुपए जुर्माना वसूला गया।