राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 सितंबर। बजरंगपुर नवागांव वार्ड नं. 1 और 2 में बीते दिनों दो दिवसीय रामधुनी गायन, वादन एवं झांकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्पर्धा में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव शामिल होकर आयोजक मंडल का उत्साहवर्धन किया। श्री यादव ने संबोधित करते जीवन में नि:स्वास्र्थ कर्म, मानव सेवा एवं प्रभु नाम स्मरण करने से ही जीवन का उद्धार संभव बताया।
इस दौरान पूर्व सांसद श्री यादव का आयोजन समिति ने आत्मीय स्वागत किया।
आयोजन में घंसू साहू, चंदू वर्मा, पवन भारतद्वाज, प्रभु देवांगन, रामकृष्ण साहू, त्रिभुवन भारद्वाज, तेजराम वर्मा, तेजराम यादव, संजू साहू, योगेश साहू, टिकेश्वर साहू, यदु यादव, प्रकाश यादव, गुलाब साहू, राकेश मंडावी, विरेन्द्र, कमलेश, डिलेश्वर, विनय साहू, चंद्रप्रकाश, हर्ष वर्मा, यासूदेव, विजेन्द्र, नितिन नेताम, अनुप विश्वकर्मा, राजेश सेवता, गजराज सिंह, मेघनाथ देवांगन, किशन लाहूरिया, जगेश्वर, लच्छु यादव, चैनसिंग सेवता, रमन यादव, झगरू यादव, नंदकुमार वैष्णव, सिद्धी भार्गव, नारायण साहू, नोहर साहू लेखचंद साहू, राहुल चौबे, रूपचंद साहू सहित वार्डवासीगण उपस्थित रहे।