राजनांदगांव

चाकू से डराने वाला युवक पकड़ाया
09-Sep-2024 4:48 PM
चाकू से डराने वाला युवक पकड़ाया

राजनांदगांव, 9 सितंबर। रानीसागर के किनारे आने-जाने वाले लोगों को चाकू लेकर डराने-धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना इंचार्ज प्रभारी नरेश कुमार सार्वा द्वारा टीम गठित कर लगातार थाना क्षेत्र में भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि 8 सितंबर को आरोपी प्रदीप पटेल अपने घर के सामने रानीसागर पास अपने हाथ में चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को डराने-धमकाने पर उनके विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट