राजनांदगांव

गांव में शांति भंग करने वाले दो पकड़ाए
08-Sep-2024 3:30 PM
गांव में शांति भंग करने वाले दो पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर।
गांव में शांति भंग करने एवं उत्पात मचाने वाले दो लोगों के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की।  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुकुलदैहान चौकी प्रभारी राकेश कुमार मन्नाड़े के नेतृत्व में गांव में लोगों को डराने-धमकाने, उत्पात मचाने एवं गांव में शांति भंग करने वालों के विरूद्ध पृथक-पृथक धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर  इस्तगासा एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया,  जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर राकेश कुमार मंडावी 22 साल और युवराज वर्मा 40 साल दोनों निवासी ग्राम बखत रेंगाकठेरा को जेल दाखिल कराया गया।
 


अन्य पोस्ट