राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर। उच्च गुणवत्ता वाली लिवफास्ट बैटरी की डीलर मीट स्थानीय होटल राज इंपिरियल के भव्य समारोह में आयोजित की गई। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायियों को कंपनी ने ऐतिहासिक सेल पर सम्मानित किया और अनुभव भी साझा किये।
सीपी ट्रेडर्स के प्रबंध संचालक सागर लालवानी ने बताया कि लिवफास्ट कंपनी ने आवासीय और वाणिज्यिक स्थानों के लिए सर्वोत्तम परिणाम देने वाली इनवर्टर और सोलर बैटरी के लिए लिवफास्ट बैटरी को टिकाऊ, कुशल और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के रूप में अपना नाम मार्केट में प्रतिस्थापित कर लिया है और इसकी सर्विस भी बहुत अच्छी है, इसलिए राजनांदगांव के साथ-साथ पूरे देश में इनवर्टर बैटरी और सोलर बैटरी में की सेल में तेजी से वृद्धि हुई है। जिसके प्रतिसाद में कंपनी द्वारा यह आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि बैटरी की उच्च गुणवत्ता एवं लंबे समय तक टिकाऊपन के कारण लोगों का रुझान लिवफास्ट बैटरी की तरफ हुआ है।
इस अवसर पर कंपनी की ओर से वेस्ट इंडिया के एजीएम संतोष वर्मा एवं कल्याण सोनी का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बैटरी की सर्विस की जानकारी रायपुर से आए अमित बंछोर एवं प्रभात कुमार ने प्रदान की। डीलर मीट में प्रस्तावना ज्ञानचंद लालवानी ने रखी।
इस अवसर पर वर्धमान कृषि केंद्र, श्रीराम मार्केटिंग, सनी ऑटोमोबाइल, सनी मोटर्स, श्रीराम मोबाइल मुसरा, जय ट्रैक्टर्स देवरी, विजय ट्रैक्टर्स लोहारा, पाल बैटरी डोंगरगढ़, मैक्स गोल्ड बैटरी चौकी, जुनैद ऑटो पाट्र्स राजनादगांव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमर लालवानी एवं आभार प्रदर्शन गौरीशंकर गुप्ता ने किया।