राजनांदगांव

गौठान में जुआ खेलते 3 पकड़ाए
08-Sep-2024 3:12 PM
गौठान में जुआ खेलते 3 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर।
गौठान के पास जुआ खेलने वाले तीन आरोपियों को सुरगी पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 52 पत्ती ताश और नगदी रकम को जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार 7 सितंबर को रात्रि में चौकी सुरगी क्षेत्र के ग्राम भर्रेगांव गौठान के पास ताशपत्ती के साथ अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना पर चौकी सुरगी प्रभारी उप निरीक्षक वीरेन्द्र मनहर के नेतृत्व में चौकी सुरगी पुलिस द्वारा मौके पर रेड कार्रवाई कर आरोपी जगदीश निषाद, नरेन्द्र कुमार निर्मलकर और अरूण पटेल सभी ग्राम भर्रेगांव टिकरापारा को अवैध रूप से जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश और नगदी रकम 1200 रुपए जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 03(2) छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई। 
 


अन्य पोस्ट