राजनांदगांव

डैम घूमने पहुंचे युवकों से लूटपाट
08-Sep-2024 3:00 PM
डैम घूमने पहुंचे युवकों से लूटपाट

तीन आरोपी सामान के साथ पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर।
खैरागढ़ क्षेत्र के छिंदारी डेम घूमने पहुंचे दो युवकों को जान से मारने, हाथ-पैर तोडऩे और उक्त युवकों के घर वालों को बताने की धमकी देते रुपये-पैसों व मोबाइल को लूटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। 

पुलिस के अनुसार बीते 5 सितंबर को योगेश्वर वर्मा और हिरेश नामक युवक छिंदारी डेम घूमने गया था।  इस दौरान आरोपी श्रवण साहू, अमन उर्फ ओमकार और मनीष साहू द्वारा साथ मिलकर घूमने आए हो, तुम्हारे घर वाले को बताएंगे, नहीं तो 6 हजार रुपए दो कहकर धमकी देते नगद 2 हजार और हिरेश के मोबाइल फोन-पे के माध्यम से 4 हजार रुपए तथा प्रार्थी का मोबाइल फोन छीन लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था। 

छुईखदान थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले द्वारा छुईखदान थाना के अपराध क्रमांक 266/2024 धारा 308(2)(5),  3(5) बीएनएस 2023 के मामले में त्वरित कार्रवाई करते विवेचना के दौरान आरोपियों को हिरासत में लेकर मेमोंरेंडम कथन के आधार पर पेश करने पर आरोपी श्रवण साहू से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, नगदी रकम 1000 रुपए व मोबाईल फोन,  अमन चंदेल से नगदी रकम 500 रुपए, प्रार्थी का मोबाईल फोन व आरोपी मनीष साहू से नगदी रकम 500 रुपए जब्त किया गया।  
तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से 7 सितंबर को गिरफ्तार कर  ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट