राजनांदगांव

दिग्विजय कॉलेज में साफ्टवेयर इंसटालेशन एवं अपडेशन कार्यक्रम
07-Sep-2024 8:18 PM
दिग्विजय कॉलेज में साफ्टवेयर इंसटालेशन एवं अपडेशन कार्यक्रम

राजनांदगांव, 7 सितंबर। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर के निर्देशानुसार महाविद्यालय के ग्रंथालय में आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में ग्रंथालय के लिए सोल 3.0 साफ्टवेयर इंसटालेशन एवं अपडेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता शासकीय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव के ग्रंथपाल गौतम नेताम एवं टेक्निकल अमरीश भार्गव उपस्थित थे।

प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय पुस्तकालयों के लिए सॉफ्टवेयर स्ह्ररु एक अत्याधुनिक एकीकृत पुस्तकालय प्रबंधन सॉफ्टवेयर है, जिसे कॉलेज और विश्वविद्यालय पुस्तकालयों की आवश्यकताओं के आधार पर इनफ्लीबनेट केंद्र द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। डॉ. अनिता साहा ने बताया कि सॉफ्टवेयर निर्देशों, डेटा या प्रोग्राम का समूह है। जिसका उपयोग कम्प्यूटर को चलाने के लिए किया जाता है और यह कम्प्यूटर को विशिष्ट कार्य करने में सक्षम बनाता है। मुख्य वक्ता गौतम नेताम ने सोल 3.0 साफ्टवेयर इंसटालेशन एवं अपडेशन के बारे में विस्तार से बताया।

 टेक्निकल अमरीश ने स्ह्ररु ३-० की विस्तृत जानकारी बताई। प्रोग्राम का संचालन परसराम ग्रंथपाल शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय ने किया। प्रोग्राम में आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. अनीता साहा एवं रजिस्टार दीपक कुमार परगनिहा, डॉ. पी.बा. टांक ,ग्रंथालय के कर्मचारी एवं बि. लिब छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट