राजनांदगांव

लोन सेटलमेंट के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
07-Sep-2024 4:38 PM
लोन सेटलमेंट के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 सितंबर।
ट्रैक्टर का लोन सेटलमेंट कराने के नाम से कम ब्याज का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। ग्रामीणों ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पकडक़र पुलिस को सूचना दी थी।

मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के विरूद्ध की गई त्वरित कार्रवाई केसीजी एसपी द्वारा चलाए जाने वाले समर्थ अभियान साइबर जागरूकता का कार्यक्रम 4 सितंबर को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में वृहद रूप से चलाया गया था। जिसका प्रभाव ग्रामों में दिखा। 
ग्रामीणों द्वारा धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पकडक़र पुलिस को सूचना दी।
 

इस पर प्रार्थी संकलेश कुमार (33) ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अमित पांडे ग्राम बरगाही राजनांदगांव निवासी द्वारा ट्रैक्टर लोन में छूट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 3200 रुपए ले लिया है। रिपोर्ट पर आरोपी अमित पांडे के विरूद्ध थाना छुईखदान में धारा 318 बीएनएस पंजीबद्ध कर आरोपी अमित पांडे को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। आरोपी द्वारा अन्य थाना क्षेत्रों में कई जगहों पर ग्रामीणों से इसी तरह से धोखाधड़ी किया गया है।

 


अन्य पोस्ट