राजनांदगांव

चांदी के डेढ़ किलो जेवर संग नगदी पार
07-Sep-2024 4:36 PM
चांदी के डेढ़ किलो जेवर संग नगदी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 सितंबर।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ठंडार गांव के एक मकान में अज्ञात चोर ने  सप्ताहभर पहले धावा बोलते चांदी के डेढ़ किलो जेवरात के साथ नगदी रकम को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ठंडार निवासी रमेश जंघेल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 30 अगस्त को रात्रि में परिवार खाना खाकर सो गए थे। रात्रि करीब 11.45 बजे पिता की आवाज आया। 

आवाज सुनकर कमरा से बाहर निकलकर पिता को पूछा, क्या हो गया तो उसने बताया कि कोई अज्ञात चोर पेटी को चेरी कर ले जा रहा है। पीछे दौड़ा तो चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घर वाले के साथ घर में रखे सामान तथा आसपास को चेक किया तो चोर बाड़ी के पीछे तरफ की दीवार को कूदकर आगे-पीछे के दरवाजा के संकल को खोलकर अंदर प्रवेश किया। जिस कमरे में मेरी मां एवं बहन सोई थी, उस कमरा में रखे 3 नग एल्युमिनियम के पेटी नहीं था। 

अज्ञात चोर द्वारा 3 नग पेटी को चोरी कर ले गया था। आसपास तलाश किए तो 2 नग पेटी जिसमें ताला नहीं लगा था, पेटी में कपड़ा रखा था, जिसे घर के बगल में छोड़ दिया तथा एक पेटी जिसमें ताला लगा था। जिसको कुछ दूर ले जाकर ताला को तोडक़र पेटी में रखे 2 नग चांदी का कमरपट्टा पुरानी इस्तेमाली, एक नग चांदी का कमरपट्टा वजनी एक किलो कीमती करीब 50 हजार रुपए, एक नग चांदी का कमरपट्टा वजनी आधा किलो कीमती करीब 25 हजार तथा नगदी 21 हजार रुपए कुल कीमती 96 हजार रुपए को चोरी कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद मामले को जांच में लिया है।


अन्य पोस्ट