राजनांदगांव

नाबालिग को भगाया-रेप, आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
07-Sep-2024 4:35 PM
नाबालिग को भगाया-रेप, आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 सितंबर।
नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर अनाचार करने वाले आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 

मिली जानकारी के अनुसार आपरेशन मुस्कान के तहत बालक-बालिकाओं की दस्तयाब के तहत पुलिस चौकी प्रभारी भूषण चंद्राकर द्वारा पुलिस चौकी चिचोला थाना छुरिया के धारा 137(2), 87, 64(2)(ड) बीएनएस, 4, 6 पाक्सो एक्ट में अपहृता नाबालिग बालिका की पता तलाश के लिए पुलिस चौकी चिचोला से टीम गठित कर 20 जुलाई 2024 को सुबह 9 बजे अपने घर से बिना बताए निकली नाबालिग की पतातलाश क्रम में रवाना होकर ग्राम कोरेगांव महाराष्ट्र से आरोपी भूपेन्द्र कर्ष (21) मलदी बलौदाबाजार के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया गया। 

नाबालिग को आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर महाराष्ट्र ले जाकर लगातर जबरन शारीरिक संबंध बनाने से आरोपी को 5 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।
 

 


अन्य पोस्ट