राजनांदगांव

विद्यार्थी अपनी असफलता से न हो भयभीत - नरेन्द्र
07-Sep-2024 4:11 PM
विद्यार्थी अपनी असफलता से न हो भयभीत - नरेन्द्र

युगान्तर में विद्यार्थियों ने किया शिक्षकों का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 सितंबर।
युगान्तर पब्लिक स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन संस्था के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) नरेंद्र कोटडिया, अजय सिंगी, अखराज कोटडिया की उपस्थिति में आयोजित हुआ। 

इस अवसर पर निदेशक (अकेडमिक्स) नरेंद्र कोटडिया ने कहा कि शिक्षक दिवस का यह दिन अपने गुरूओं के प्रति आभार प्रकट करने के लिए होता है। विद्यार्थी अपने गुरूजनों के सदैव आभार व्यक्त करते रहे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी असफलता से भयभीत ना होवे, अपने गुरूजनों के मार्गदर्शन में सदैव आगे बढ़ते रहे। प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में आने वाली असफलताओं से बहुत कुछ सीखते हैं। उन्होंने सेटेलाइट चन्द्रयान का जिक्र करते बताया कि बड़े लक्ष्य में बाधाएं आती है। हमें उस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करते रहना चाहिए। 12वीं के विद्यार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान किया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गीतों व नृत्यों ने सबका मन मोह लिया।

समारोह में संस्था के प्रबंध समिति द्वारा शिक्षकों का उपहार प्रदान कर सम्मान किया गया। समारोह का संचालन कंचन सोहल, भावारानी रमेश, रिंकी भारद्वाज, मदनमोहन कालबाँधे, प्रवीण साहू के मार्गदर्शन में मारिया, विपुल, प्रियांशी, जिया, शालिनी नायर ने किया। समारोह में दिनेश प्रताप सिंह तथा बड़ी तादाद में शिक्षकगण उपस्थित रहे। 

 


अन्य पोस्ट