राजनांदगांव
शिक्षक दिवस पर टप्पा स्कूल में न्योता भोज
07-Sep-2024 4:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 7 सितंबर। ग्राम टप्पा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक तीनों विद्यालय के छात्र छात्राओं को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता विरेंद्र कुमार रंगारी द्वारा न्योता भोज कराया गया। जिसमें पौष्टिक भोजन के मीनू में पुड़ी, वेज पुलाव, कढ़ी, पापड़ और सूजी का हलवा शामिल कराया गया।
इसमें प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के एमडीएम स्व सहायता समूह कि दीदीयों द्वारा भगवती यारदा और अन्नपूर्णा कोटंगले के मार्गदर्शन में स्वादिष्ट भोजन तैयार कराया गया। साथ ही समस्त शिक्षकद्वय एवं छात्रों के अप्रतिम सहयोग से छात्रों और शिक्षकों ने भी ने न्योता भोज का रसास्वादन आनंदपूर्वक ग्रहण किया। उक्त जानकारी व्याख्याता हेमंत दास साहू ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे