राजनांदगांव

स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
07-Sep-2024 4:04 PM
स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

राजनांदगांव, 7 सितंबर। गुणवत्तायुक्त शिक्षण संस्था डॉ. जेबी सिंह मेमोरियल स्कूल में शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया और उनके योगदान को स्वीकार किया गया। समारोह का शुभारंभ एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल द्वारा किया गया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि शिक्षक ही समाज का निर्माण करते हैं। विद्यालय के शिक्षकों ने इस अवसर पर अपने अनुभव का आदान-प्रदान किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरणा दी।

इस दौरान अध्यक्ष डॉ. सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, निर्देशक संजय बहादुर सिंह, सावंत बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, आइके वैष्णव, सीबीएसई प्राचार्य एकता खंडेलवाल, सीजी प्राचार्य सुषमा शुक्ला ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।


अन्य पोस्ट