राजनांदगांव

वृद्धा से जेवर लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार
07-Sep-2024 4:02 PM
वृद्धा से जेवर लूटने वाला  आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 सितंबर।
वृद्ध महिला से मारपीट कर सोने-चांदी के जेवरात लूटकर भागने वाले आरोपी को छुईखदान पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार किया है। आरोपी को गंभीर धारा के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम खुड़मुड़ी निवासी पिताम्बर निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 सितंबर को इसकी मां सुरूजबाई परसा खार में खेत बाड़ी में सब्जी-भाजी रखने के लिए गई थी, जहां पर महुआ झाड के पास बैठी थी। उसी समय करीब 3.30 बजे के आसपास इसके गांव का लडक़ा गणेश्वर चेलक अकेले आकर इसकी मां के साथ मारपीट कर गले में पहने एक नग चांदी की सुतिया कीमती 12 हजार रुपए, कान में पहने जोड़ी सोने का खिनवा कीमती 21 हजार रुपए व नाक में पहने एक नग सोने का फुल्ली कीमती 2 हजार रुपए जुमला कीमती 35 हजार रुपए को लूटकर ले गया। रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में धारा 309 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 

मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना छुईखदान के धारा 309 बीएनएस के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते आरोपी गणेश्वर चेलक ग्राम खुड़मुडी को हिरासत में लेकर मेमोरेंडम कथन लेकर कब्जे से एक चांदी की सुतिया, एक जोड़ी खिनवा व सोने की फुल्ली को बरामद कर आरोपी के विरूद्ध साक्ष्य सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट