राजनांदगांव

चालक की ग्रामीणों ने की पिटाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 सितंबर। ग्राम टप्पा के पास नेशनल हाईवे में एक हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते एक शिक्षक को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में मोटर साइकिल सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राजनांदगांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों ने आरोपी वाहन चालक की पिटाई करने की भी खबर है।
पुलिस ने शिकायत के बाद हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। उक्त घटना 3 सितंबर को दोपहर लगभग 2.30 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। 3 सितंबर को डोंगरगढ़ के ग्राम सेम्हरा निवासी शिक्षक सोनेश्री पाटिल ने तुमड़ीबोड पुलिस चौकी में शिकायत करते बताया कि वह प्राथमिक शाला तिलईरवार में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। रोजाना की तरह 3 सितंबर को स्कूल में पढ़ाने गया था। दोपहर को मिडिल स्कूल की हेड मास्टर शिक्षिका के साथ स्कूल से अपनी मोटर साइकिल से ग्राम तिलईरवार से अपने घर जने निकले थे। ग्राम टप्पा पहुंचने पर हेड मास्टर शिक्षिका उसकी मोटर साइकिल से उतर गई। तत्पश्चात वह टप्पा से लगभग 50 मीटर आगे सडक़ किनारे खड़ा था।
इसी दौरान हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते सडक़ किनारे मोटर साइकिल में खड़े लोगों को ठोंकते सोनेश्री पाटिल को भी ठोकर मार दी। जिससे वह हाईवे पेट्रोलिंग के साथ आगे तक घिटता चला गया। इस हादसे में शिक्षक के दोनों पैर व कमर में गंभीर चोंटे पहुंची। मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से उसे टप्पा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल अस्पताल पेंड्री रिफर किया गया। वर्तमान में शहर के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। हादसे में घायल शिक्षक सोनेश्री पाटिल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ 281, 125 क बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।