राजनांदगांव

शराब पीने मांगे पैसे, दो गिरफ्तार
05-Sep-2024 4:28 PM
शराब पीने मांगे पैसे, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 सितंबर। शराब पीने के लिए अवैध रूप से पैसों की मांग करते डंडा और चाकू से हमल करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने चिखली पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 सितंबर को अपने दोस्त के साथ बोरी चौक गया था, तभी ग्राम बोरी का रहने वाला बादल ताम्रकार और उसका भाई गुलशन ताम्रकार आया और डरा-धमकाकर शराब पीने के लिए अवैध रूप से रुपयों की मांग करने लगा। मना करने पर दोनों एक राय होकर गाली-गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते चाकू से वार किया। वहीं मारपीट होते देख प्रार्थी के दोस्त बीच-बचाव करने आया तो उसे भी गुलशन ताम्रकार हाथ में रखे गाड़ी की चाबी से सिर के पीछे मारकर घायल कर दिया।

रिपोर्ट पर चिखली पुलिस चौकी में धारा 296, 115, 351(2), 119(1), 3(5) भा.न्या.सं., 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । चौकी चिखली स्टाफ द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर घेराबंदी कर आरोपी बादल उर्फ विश्वा ताम्रकार और गुलशन ताम्रकार दोनों निवासी ग्राम बोरी को पकड़ा गया। घटना में प्रयुक्त डंडा और चाकू को जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में आम्र्स एक्ट, आबकारी अधिनियम के अनेक अपराध दर्ज हैं।


अन्य पोस्ट