राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 सितंबर। एक महिला की तुमड़ीबोड से राजनंादगांव आने के दौरान गुम पर्स को पुलिस ने ढूंढकर प्रार्थिया के सुपुर्द किया गया। प्रार्थिया ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
मिली जानकारी के अनुसार 3 सितंबर को प्रार्थिया रूचि शर्मा ने कोतवाली थाना में सूचना दी कि उसकी मां श्रीमती नंदनी शर्मा पति स्व. रमेश शर्मा 56 वर्ष ग्राम तुमड़ीबोड जो तुमड़ीबोड से बस में बैठकर राजनांदगांव नया बस स्टैंड में उतरी। बस से उतरते समय श्रीमती शर्मा की पर्स कहीं गुम हो गया। पर्स में एक नया मोबाइल कीमती 15 हजार, नगदी रकम 3500 रुपए, दवाई एवं आईडी कार्ड रखी थी। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू द्वारा तत्काल थाना से स्टॉफ भेजकर पता कराया, जो पर्स आटो चालक इंद्रकुमार रावटे 60 वर्ष निवासी सिंगदई को मिला था। जिसके द्वारा थाना में लाकर प्रार्थिया को सुपुर्द किया। प्रार्थिया को उसकी मां की गुम पर्स मोबाइल, नगदी रकम, दवाई सहित आईडी कार्ड सही सलामत मिल जाने से प्रार्थिया द्वारा कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खुश होकर स्टॉफ को धन्यवाद दिया गया।