राजनांदगांव

शराब संग आरोपी पकड़ाया
04-Sep-2024 3:13 PM
शराब संग आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव, 4 सितंबर। डोंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 150 पौवा अंग्रेजी एवं देशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देशन में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकूबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 3 सितंबर को अवैध शराब बिक्री की सूचना पर आरोपी द्वारका प्रसाद राउत 38 साल निवासी बम्लेश्वरी वार्ड राजीव नगर डोंगरगढ़ को उसके घर के पास अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए रखे शराब के साथ पकडक़र आरोपी के कब्जे से 100 च्वाईस व्हीस्की अंग्रेजी शराब कीमती 13 हजार रुपए एवं 50 देशी मदिरा कीमती 4500 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा. 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।
 


अन्य पोस्ट