राजनांदगांव

राजनांदगांव, 4 सितंबर। पूज्य सिंधी पंचायत हेमू कालानी नगर द्वारा इस वर्ष भी समाज के मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह का आयोजन कल 5 सितंबर को शाम 7 से 10 बजे तक सिंधु भवन में होगा। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मन्नूमल मोटलानी ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले शिक्षक दिवस पर समाज के शिक्षकों एवं मेधावी विद्यार्थियों का मोमेंटो एवं गिफ्ट से सम्मान की परंपरा समाज द्वारा लगातार चली आ रही है। इस वर्ष समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी एवं विशेष अतिथि के रूप में कार्यकारी अध्यक्ष महेश रोहरा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। समाज के मीडिया प्रभारी अर्जुन गंगवानी ने बताया कि इस वर्ष 200 से अधिक बच्चों का सम्मान किया जाएगा। जिसमें उच्च शिक्षा के 30 मेधावी छात्रों का भी सम्मान किया जाएगा।