राजनांदगांव

अपहरण के 5 आरोपी कांकेर से गिरफ्तार
04-Sep-2024 2:46 PM
अपहरण के 5 आरोपी कांकेर से गिरफ्तार

राजनांदगांव, 4 सितंबर। चाकू की नोक पर जान से मारने की धमकी देते गाली-गलौज और जबर्दस्ती वाहन में डालकर अपहरण करने वाले आरोपियों को  डोंगरगांव पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने तत्परता से घटना के 5 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और एक वाहन को भी जब्त किया। 

बताया जा रहा है कि अपहरण कर लेनदेन के पैसों को वापस लेना उद्देश्य था। इधर प्रार्थी द्वारा आरोपियों का फरहद चौक तक पीछा किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार बीते एक सितंबर को डोंगरगांव के आरी निवासी अमित के लिखित आवेदन पर उनके भाई सुभाष गोंड को 5 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्राम अमलीडीह एबीस फैक्ट्री के पास से गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिएऔर मारपीट करते चाकू से डरा-धमकाकर बोलेरो वाहन में जबर्दस्ती डालकर राजनांदगांव की ओर भाग गए। रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते त्वरित कार्रवाई करते अपहृता के मोबाइल नंबर का लोकेशन सायबर सेल राजनंादगांव से प्राप्त कर डोंगरगांव पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर लोकेशन जिला कांकेर के ग्राम भेजा के चौक जंगल के पास पहुंचकर पतातलाश करने पर एक बोलेरो वाहन में 5 व्यक्ति एवं अपहृता सुभाष की पहचान हुआ। 

5 व्यक्तियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पांचो एक राय होकर पैसों के लेनदेन के संबंध में 1 सितबर को करीब 2.30 बजे अमलीडीह एबीस फैक्ट्री के सामने अपहृत सुभाष को चाकू की नोक पर अपहरण कर ग्राम भेजा कांकेर में लाना जुर्म स्वीकार करने से आरोपियों के कब्जे से एक नग चाकू व एक वाहन जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 सितंबर को ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया।
 गिरफ्तार आरोपियों में अनितराम गोटा ,  सतीश कोसमा,  जीतूराम उसेंडी,  सनीत कुमार यादव   एवं रमेश कुमार यादव सभी निवासी कांकेर शामिल है।
 


अन्य पोस्ट