राजनांदगांव

स्टॉप डैम में डूबने से बालक की मौत
04-Sep-2024 2:12 PM
स्टॉप डैम में डूबने से बालक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 सितंबर। डोंगरगढ़ के अछोली के एक 13 साल के बालक की स्टॉप डैम में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची। ग्रामीण युवकों की मदद से मासूम के शव को पानी से बाहर निकाला गया।

मिली जानकारी के मुताबिक 13 साल का गुलशन साहू अपने एक दोस्त के साथ मंगलवार सुबह 9 बजे स्टॉपडैम में नहाने के लिए गया था। अपने दोस्त विनोद साहू के साथ दोनों नहाने लगे। नहाने के दौरान उसे अंदाजा नहीं था कि पानी काफी गहरा है। नहाते हुए वह गहरे पानी में चला गया। उसने खुद को बचाने की कोशिश की। थोड़ी देर में ही वह गहरे पानी में डूब गया।

 दोस्त को डूबते देखकर विनोद घर जाकर मोहल्ले के दो लोगों को मौके पर ले गया, तब तक मासूम पानी में डूबा रहा। इधर, दो ग्रामीण युवक पारस साहू और धनेश ने शव को बाहर निकाला।

पुलिस मामले जांच कर रही है। मासूम की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को शव सौंप दिया गया है।


अन्य पोस्ट