राजनांदगांव

भाजपा की कोर कमेटी में अवैध शराब, बिजली कटौती का मुद्दा उठा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर। जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा की मौजूदगी में सोमवार को प्रशासन की समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहे लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एके चौहान को निलंबित कर दिया गया है। प्रभारी मंत्री शर्मा के समक्ष बैठक में बिजली कटौती का मुद्दा भी सामने आया। उन्होंने बिजली विभाग के कर्मियों को ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी है।
शिकायत करने पर बिजली विभाग के कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की उप मुख्यमंत्री शर्मा ने चेतावनी दी है। राजनांदगांव जिला अघोषित बिजली कटौती के चपेटे में है। उमस भरे मौसम में लोगों का बिजली कटौती से हाल खस्ता है। शर्मा ने सीधे तौर पर पीडब्ल्यूडी ईई को निलंबित कर प्रशासनिक कसावट को लेकर अपनी स्थिति साफ कर दी है। यानी उन्होंने लापरवाह अफसरों के विरूद्ध इस कार्रवाई के जरिये सख्ती से काम करने का इरादा जाहिर कर दिया।
प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में कल हुए कलेक्टोरेट सभागृह में समीक्षा बैठक में कई अहम चर्चाएं हुई। जिसमें उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बिजली कटौती के मामले में भी विधानसभा अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री काफी नाराज दिखे। उन्होंने अफसरों को सीधे फटकार लगाई।
बताया जा रहा है कि वरिष्ठ अफसरों की बैठक में अनुपस्थिति को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की गई है। नगर निगम आयुक्त ने राजनांदगांव शहर के विकास कार्यों की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि विस अध्यक्ष डॉ. सिंह नगर निगम के प्रशासनिक कामकाज को लेकर नाराज दिखे। उन्होंने अधिकारियों को बेहतर काम करने की सख्त हिदायत दी है।
समीक्षा बैठक में शहर विकास के अलावा जिले की विकास स्थिति को लेकर भी चर्चा हुई। जिले के अंतिम ग्राम पंचायत तक वाई-फाई सुविधा मुहैया कराने के अलावा नवाचार के तहत निर्माण कार्यों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।
भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में छाया रहा अवैध शराब का मुद्दा
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह और उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में अवैध शराब की बढ़ते मामलों को लेकर आला नेताओं ने चिंता जाहिर की। जिले में अवैध शराब के चलते कोचियाओं का गली-मोहल्लों में दबदबा बढ़ गया है। कोर कमेटी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने अवैध शराब के कारण सरकार की छवि धूमिल होने को लेकर भी ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। सरकार के नीति के विपरीत काम कर रहे अफसरों और कर्मचारियों को हटाने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में इस साल के अंत में प्रस्तावित निकाय चुनाव को लेकर भी आला नेताओं ने अपनी ओर से आवश्यक सुझाव और जानकारी दी। सर्किट हाउस में आयोजित कोर कमेटी की बैठक लंबे समय बाद हुई। ऐसे में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने प्रशासनिक तंत्र की मौजूदा स्थिति को लेकर भी अपनी बात रखी। अवैध कारोबार के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने के लिए वरिष्ठ नेताओं ने प्रभारी मंत्री से आपसी चर्चा की। प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर भी कई नेता नाराज दिखाई दिए। इस बीच कोर ग्रुप की बैठक में नगरीय निकायों के लिए एल्डरमैनों की नियुक्ति शीघ्र करने की मांग की गई, ताकि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को राजनीतिक रूप से उपकृत किया जा सके।
राजनांदगांव नगर निगम के अलावा जिले के 4 निकायों में एल्डरमैन की नियुक्ति लंबे समय से विचाराधीन है। कोर ग्रुप की बैठक में तहसील कार्यालयों में कथित तौर पर हो रही वसूली को लेकर भी आला नेताओं ने शिकायत की। जिसमें ऋण पुस्तिका से लेकर अन्य राजस्व संबंधी दस्तावेज बनाने के नाम पर वसूली किया जाना शामिल है।
बैठक में पूर्व सांसदद्वय अशोक शर्मा, मधुसूदन यादव, वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, सचिन बघेल, संतोष अग्रवाल, भरत वर्मा, नीलू शर्मा, रामजी भारती समेत अन्य लोग शामिल थे।