राजनांदगांव

आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर। खैरागढ़ के बस स्टैंड में नाबालिग लडक़ी से गाली-गलौज कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने रायपुर के माना से गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया 17 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे नया बस स्टैंड खैरागढ़ के पास पवन चंद्राकर स्कूटी चलाते आया। उसे स्कूटी ठीक से चलाने बोलने पर पवन आक्रोशित होकर प्रार्थिया को गाली देकर हाथ-झापड़ से मारपीट किया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर खैरागढ़ थाना में धारा 296,115(2) भा.न्याय.स. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस संबंध में केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल एवं एएसपी नेहा पांडे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने थाना प्रभारी खैरागढ़ को दिशा निर्देश दिया गया था, जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में टीम बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी पवन चंद्राकर की लगातार सरगर्मी से पता तलाश की जा रही थी।
सूचना के आधार पर टीम रायपुर माना भेजकर आरोपी को पकडक़र हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया।
आरोपी पवन चंद्राकर खैरागढ़ के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से 2 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पवन चंद्राकर के खिलाफ पृथक से धारा-170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया।