राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर। शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पेंड्री निवासी राकेश झारिया ने लालबाग पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि वह अपने घर के पास एक शिव मंदिर पिछले साल श्रावण मास में निर्माण कराया था। लोग यहां पूजा-अर्चना करते हैं।
पड़ोसन ने बताया कि उसका लडक़ा प्रकाश गनवीर ने शिव मंदिर में रखे शिवलिंग को रात में करीब 3 बजे तोड़ दिया है, तब जाकर देखे तो शिवलिंग नीचे जमीन पर टूटा था, तब प्रकाश गनवीर को बुलाकर पूछे तो वह अपनी मां को गाली देने लगा कि तुम क्यों बताई हो। प्रकाश गनवीर द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाते मंदिर के शिवलिंग को तोड़ दिया है। रिपोर्ट पर धारा 298 बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त घटना धार्मिक भावनाओं से जुड़े होने व घटना की गंभीरता को देखते घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया। एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी प्रकाश गनवीर (30 वर्ष) पेंड्री राजनांदगांव को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया।