राजनांदगांव

राजनांदगांव, 3 सितंबर। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव की प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनीता शंकर के निर्देशन में अंग्रेजी विभाग द्वारा नेट-सेट की तैयारी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन समझौता ज्ञापन गतिविधियों के अंतर्गत किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. पुण्यप्रदा सिंह सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग की प्रमुख डॉ. अनिता शंकर ने की। कार्यशाला में प्रतिभागियों को नेट-सेट परीक्षा की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां और रणनीतियों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक प्रभावी संचार में बाधाएं इसकी अवधारणाएं और सिद्धांत का विमोचन किया गया। इस अवसर पर लिटरेरी एसोसिएशन 2024-25 का पुनर्गठन हुआ और पदाधिकारियों ने शपथ ली।
अध्यक्ष के पद पर मेघा जैन, उपाध्यक्ष के पद पर मधु चंद्रवंशी, सचिव के पद पर पूर्वी बागडे, सह-सचिव के पद पर सृष्टि देवांगन एवं कोषाध्यक्ष के पद पर माही ने शपथ ग्रहण की। अन्य शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए और कार्यशाला को सफल बनाने में सभी का सम्पूर्ण योगदान रहा।