राजनांदगांव
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में कुमांशु का चयन
03-Sep-2024 2:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 3 सितंबर। डोंगरगढ़ क्षेत्र के चारभाटा के रहने वाले कुमांशु नेताम का चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है।
कुमांशु खालसा पब्लिक स्कूल डोंगरगढ़ के छात्र हैं। 12वीं बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण कर उन्होंने नीट की परीक्षा में भाग लिया। अपने दूसरे प्रयास में कुमांशु एमबीबीएस के लिए चयनित हुए। उनके पिता नारायण नेताम स्वास्थ्य विभाग के पुरूष कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत हैं।
नीट की परीक्षा में कुमांशु को 234वां रैक प्राप्त हुआ है। इस आधार पर उनका चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग में चयन हुआ है। कुमांशु शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से एमबीबीएस चयन तक सफर करने वाले कुमांशु ने कड़ी मेहनत के साथ सफलता हासिल की है। परिवार के अलावा रिश्तेदार और ग्रामीणों में हर्ष व्यक्त किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे