राजनांदगांव

तीजा लेने आए साले और पत्नी की पिटाई
03-Sep-2024 12:27 PM
 तीजा लेने आए साले और पत्नी की पिटाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 3 सितंबर।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में पदस्थ स्टॉफ नर्स और उसके भाई को पति द्वारा पिटाई करने के मामले में पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। महिला स्टॉफ नर्स की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक एक सितंबर की रात को मेडिकल कॉलेज में पदस्थ स्टॉफ नर्स को भाई खिलेश तीजा लेने के लिए क्वार्टर में पहुंचा था। इस दौरान पति राजकपूर जांगड़े ने महिला नर्स के साथ हाथापाई शुरू कर दी। बहन को तीजा लेने आए भाई ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसकी भी धुनाई कर दी। 

इस मामले को लेकर महिला स्टॉफ नर्स ने लालबाग पुलिस से घरेलू हिंसा के तहत शिकायत की। पुलिस ने फौरन एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस को दिए बयान में बताया गया कि आरोपी महिला स्टॉफ नर्स के चरित्र पर शंका करता रहा है। यही कारण है कि घर में आए दिन पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद होता था। तीजा पर्व पर बहन को लेने आए भाई की भी पिटाई कर दी। भाई की पिटाई से महिला काफी आहत हुई। 

पुलिस को महिला ने बताया कि भाई को अंदरूनी चोटें पहुंची हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

 


अन्य पोस्ट