राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर। युगांतर पब्लिक स्कूल में प्री. प्राइमरी कक्षा के नन्हें विद्यार्थियों ने जन्माष्टमी फैंसी ड्रेस में भाग लेकर मनाई। इस दौरान प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी, निदेशक नरेंद्र कोटडिय़ा, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह एवं पालकगण उपस्थित रहे। प्री प्राइमरी के बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप लेकर वृन्दावन की प्रभावी झांकी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। बच्चों को सजाने-संवारने में पालकों की भूमिका काफी सराहनीय रही।
प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य के मार्गदर्शन में प्री प्राइमरी की सेक्शन इंचार्ज ओजस्वी यादव के नेतृत्व में प्री प्राइमरी कक्षा शिक्षिकाओं के सहयोग से सफलतापूर्वक किया गया। विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी सहित युगांतर परिवार ने आयोजन की सफलता पर हर्ष प्रकट किया है। मंच को सजाने में कला विभाग के शिक्षक अजय चौरसिया तथा ज्ञानेश पटेल ने सराहनीय भूमिका निभाई।