राजनांदगांव

शराब के 7 मामलों में 7 आरोपी गिरफ्तार
02-Sep-2024 2:58 PM
शराब के 7 मामलों में 7 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 सितंबर। अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में 2 दिन में आबकारी एक्ट के तहत कुल 7 प्रकरणों में 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 156 पौवा देशी शराब महाराष्ट्र निर्मित एवं देशी प्लेन शराब कीमती 10 हजार 120 रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त एक आईसर वाहन को जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध रूप से शराब बिक्री पर अंकुश लगाने कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया था। 31 अगस्त एवं एक सितंबर को दो दिनों में छुरिया पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण में 86 पौवा देशी दारू महाराष्ट्र निर्मित कीमती 6020 रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन आईसर वाहन कीमती 26लाख को जब्त किया। इसके अलावा डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 34 (1) के 2 प्रकरण में 40 पौवा देशी दारू संत्री महाराष्ट्र निर्मित कीमती 1400 रुपए एवं 12 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1080 रुपए एवं ब्रिकी रकम 300 रुपए जब्त किया।

बसंतपुर पुलिस द्वारा 34(1) के 01 प्रकरण में 18 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1620 रुपए, कोतवाली पुलिस द्वारा 36(च) का 01 प्रकरण, छुरिया पुलिस द्वारा 36(च) का 01 प्रकरण, ओपी मोहारा पुलिस द्वारा 36(च) का 01 प्रकरण इस प्रकार दो दिनों में आबकारी एक्ट के कुल 7 प्रकरणों में 7 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट