राजनांदगांव

बिजेतला में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना को लेकर व्यापार जगत में हर्ष
02-Sep-2024 2:56 PM
बिजेतला में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना को लेकर व्यापार जगत में हर्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर।
छत्तीसगढ़ में उद्योग एवं वाणिज्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाते राज्य सरकार ने राजनांदगांव जिले के ग्राम बिजेतला में 421.9 एकड़ भूमि पर नवीन आदर्श औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह मांग सभी राजनांदगांव के व्यापारीगण द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह को वक्त-वक्त पर निवेदन रखा गया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के आधार पर लिया गया यह निर्णय काफी सराहनीय है। इससे व्यापार जगत में राजनांदगांव जिला और विकसित होगा। इस आदर्श औद्योगिक क्षेत्र की स्वीकृति पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अनुशंसा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

ज्ञात हो कि औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए चयनित भूमि परिकल्पित परियोजना का मुख्य आधार होगी, जो क्षेत्र में रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और औद्योगिक प्रगति का मुख्य आधार बनेगी। इस कदम से न केवल स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। राजा मखीजा ने इस सैद्धांतिक मंजूरी पर प्रसन्नता व्यक्त करते कहा कि यह निर्णय राज्य के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इससे न केवल राजनांदगांव, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य सरकार की दूरदर्शिता और औद्योगिक विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

औद्योगिक इकाई में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजा माखीजा ने डॉ.रमन सिंह एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ को बधाई देते अनुरोध किया कि इस आदर्श औद्योगिक इकाई में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जैसे फूड पार्क, मेडिकल इंस्ट्रूमेंट पार्क, इलेक्ट्रॉनिक पार्क, टॉयज पार्क, टेक्सटाइल पार्क एवं अन्य अनेक सुविधाएं, मुख्यपूंजी अनुदान, ब्याज अनुदान, बिजली बिल अनुदान, जीएसटी अनुदान यथा संभव प्रदान किया जाए तथा इसके लिए राजनांदगांव के व्यापारियों द्वारा अपील की गई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को सभी व्यापारियों ने उनके राजनांदगांव निवास स्थान जाकर धन्यवाद दिया एवं व्यापारी हित के लिए अपील की।


अन्य पोस्ट