राजनांदगांव

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां
02-Sep-2024 2:00 PM
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां

आरकेसी में मनाया गया जन्माष्टमी उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर।
रॉयल किड्स कान्वेंट और डॉ. जेबी सिंह मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल में बीते दिनों श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रिया खंडेलवाल, सौम्या डुलानी, संगीता ठाकुर, गुंजन नटलानी शामिल रही। 

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत कर मां सरस्वती की पूजा कर आशीर्वादक (पापाजी) लाल शंकर बहादुर सिंह एवं जेबी सिंह (दादा) की स्मृति में एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा रास कर सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। विद्यार्थियों द्वारा रास कर सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में बच्चे कृष्ण और राधा रानी व सुदामा बनकर  आए और अपना रंगारंग प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए। बच्चों द्वारा कविता, नृत्य, भजन-कीर्तन और कक्षा पांचवी के छात्रों द्वारा नाटक प्रदर्शन की प्रस्तुति दी गई। छात्रों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को नाटकों के माध्यम से दर्शाया और बताया कि बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। उन्होंने यह संदेश भी दिया कि जीवन का हर पल एक उत्सव है और बच्चों को बताया गया कि जन्माष्टमी अंधकार के अंत और बुराई की हार का प्रतीक है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों की सुंदर प्रस्तुति के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। 

इसी कड़ी में संस्था अध्यक्ष डॉ. सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, निर्देशक संजय बहादुर सिंह, सावंत बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, बरसर आईके वैष्णव, सीबीएसई प्राचार्य एकता खंडेलवाल, सीजी प्राचार्य सुषमा शुक्ला, एचएम सरिता सिंह, मनीषा सिंह, इला सिंह एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।
 


अन्य पोस्ट