राजनांदगांव

पूर्व सांसद ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया हौसला
02-Sep-2024 1:59 PM
पूर्व सांसद ने खिलाडिय़ों  का बढ़ाया हौसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर।
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह रविवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। राजनांदगांव में आयोजित संभाग स्तरीय शालेय अंडर-19 नेट बाल प्रतियोगिता में अभिषेक सिंह पहुंचे और अंडर-19 के खिलाडिय़ों को  प्रोत्साहित करते शुभकामनाएं दी।

मीडिया सेल के अनुसार अभिषेक सिंह ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते कहा कि जीत-हार खेल एवं जीवन दोनों का अभिन्न अंग है। अच्छा समय और बुरा समय हर व्यक्ति के जीवन में आता है, अच्छा खिलाड़ी वह होता है, जो खेल की भावना को समझता है, जो खिलाड़ी खेल के मर्म को और नियम को जानता है, वह प्रतिस्पर्धा में भी आनंद लेता है और हार से भी सीखता है, तभी उसका खेल निखरता है। अध्यक्ष विनीता मदान एवं कोच शिल्पा कुशवाहा व रजत खुटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बालोद, दुर्ग, कवर्धा एवं राजनांदगांव, बेमेतरा जिले के खिलाड़ी शामिल हुए थे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी, अतुल रायजादा, ऋषि देव चौधरी, गोलू गुप्ता, सुमित भाटिया, प्रखर श्रीवास्तव आदि शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट