राजनांदगांव

अवैध शराब बिक्री, रमन-भूपेश के तीखे बोल
02-Sep-2024 1:06 PM
अवैध शराब बिक्री,  रमन-भूपेश के तीखे बोल

एक-दूसरे पर लगाए आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर।
पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और पूर्व सीएम भूपेश बघेल रविवार को शहर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे। अवैध शराब बिक्री के मामले में पूर्व सीएम बघेल ने जहां राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया, तो सरकार के पक्ष में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की फेहरिस्त को गिनाया। 

दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते काफी सख्त नजर आए। दोनों के तीखे बोल से राजनीतिक तौर पर कल आरोप-प्रत्यारोप हुआ।

श्री बघेल ने शराब मामले में भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच बंटवारे को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अब कोचियागिरी में उतर आए हैं। कमाई बढ़ाने के लिए कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ रहे हैं। इससे पता चलता है कि राज्य में अवैध शराब से लेकर अन्य कारोबार को सरकारी शह मिला हुआ है। 

पूर्व सीएम श्री बघेल ने कहा कि अवैध शराब का कारोबार भाजपा सरकार के इशारे पर हो रहा है। इसके जवाब में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि उंगली उठाने से पहले भूपेश को यह देखना चाहिए कि चार उंगलियां उनकी तरफ ही तनी हुई है। 
डॉ. सिंह ने कहा कि बघेल सरकार के कार्यकाल में कितने लोग जेल में है, यह सबको पता है। किनके खिलाफ ईडी की जांच चल रही है। कोयला और शराब घोटाले में कौन शामिल है।

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को यह सूची सार्वजनिक करनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और कई नाम सामने आएंगे। दोनों पूर्व मुख्यमंत्री के बयानबाजी से कल शहर का राजनीतिक पारा बढ़ा रहा।
 

 


अन्य पोस्ट