राजनांदगांव

तेज आवाज में बजा रहा था डीजे, शिकायत के बाद कार्रवाई
29-Aug-2024 3:07 PM
तेज आवाज में बजा रहा था डीजे, शिकायत के  बाद कार्रवाई

राजनांदगांव, 29 अगस्त। देर रात्रि तक काफी तेज आवाज में डीजे बजाने वाले डीजे संचालक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की। डीजे संचालक से एक चार पहिया वाहन सहित साउंड सिस्टम को जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को रात्रि में लखोली के रहवासियों द्वारा मोबाइल से सूचना दिया कि लखोली गौठान के पास डीजे संचालक घनश्याम साहू के पास जंगलपुर राजनांदगांव द्वारा अपने डीआई 207 वाहन में डीजे साउंड सिस्टम बिना अनुमति के काफी तेज आवाज में बजाया जा रहा है। जिससे आसपास के रहवासियों को काफी परेशानी हो रही है। सूचना पर मौके पहुंचकर तस्दीक किया, जो डीजे संचालक द्वारा निर्धारित समय सीमा के बाद जिला प्रशासन की बिना अनुमति के देर रात्रि तक डीजे साउंड सिस्टम को काफी तेज आवाज में बजाना पाए जाने से मौके पर कब्जे से वाहन डीआई 207 के साथ डीजे साउंड सिस्टम को जब्त कर डीजे संचालक के खिलाफ छग कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 4, 15 के तहत कार्रवाई की गई। आगे भी डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट